जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

मीरानपुर कटरा: हाईवे पर खड़े ट्रक की टंकी कटी, डीज़ल चोरी

By Ten News One Desk

Published on:

90 Views

मीरानपुर कटरा: हाईवे पर खड़े ट्रक की टंकी कटी, डीज़ल चोरी



टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में बीती रात जलालाबाद मार्ग पर अज्ञात चोरों ने खड़े ट्रक की टंकी काटकर करीब 50–60 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार, रुस्तमपुर जलालाबाद निवासी मून्ने मौरंग से भरा ट्रक लेकर जलालाबाद लौट रहे थे। आधी रात के बाद नींद आने पर उन्होंने हाईवे किनारे बाबा ढाबा के पास ट्रक खड़ा कर दिया और वहीं सो गए।

सुबह जागने पर चालक ने देखा कि टंकी खाली है और डीज़ल चोरी हो चुका है। पीड़ित चालक ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में खड़े ट्रकों की टंकियों से डीज़ल चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, जिससे ट्रक चालक कों में नाराज़गी और चिंता बढ़ी हुई है।

मीरानपुर कटरा: हाईवे पर खड़े ट्रक की टंकी कटी, डीज़ल चोरी

Published On:
---Advertisement---
90 Views

मीरानपुर कटरा: हाईवे पर खड़े ट्रक की टंकी कटी, डीज़ल चोरी



टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में बीती रात जलालाबाद मार्ग पर अज्ञात चोरों ने खड़े ट्रक की टंकी काटकर करीब 50–60 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार, रुस्तमपुर जलालाबाद निवासी मून्ने मौरंग से भरा ट्रक लेकर जलालाबाद लौट रहे थे। आधी रात के बाद नींद आने पर उन्होंने हाईवे किनारे बाबा ढाबा के पास ट्रक खड़ा कर दिया और वहीं सो गए।

सुबह जागने पर चालक ने देखा कि टंकी खाली है और डीज़ल चोरी हो चुका है। पीड़ित चालक ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में खड़े ट्रकों की टंकियों से डीज़ल चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, जिससे ट्रक चालक कों में नाराज़गी और चिंता बढ़ी हुई है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment