पंजाब के पठानकोट में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तान से भेजा गया हथियारों का जखीरा बरामद
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii लोकेशन – पठानकोट, पंजाब
रिपोर्ट – नरेश शर्मा (दिल्ली)
पंजाब के पठानकोट जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संभावित आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।
नरोट जमाल सिंह इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।
पुलिस का दावा है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी।
बॉर्डर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप गोयल ने बताया कि जांच के दौरान तीन एके-47 राइफलें, पांच मैगजीन, तुर्की और चीन निर्मित दो पिस्तौल, दो अतिरिक्त मैगजीन और 98 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस साजिश के पीछे हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का हाथ है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
जांच एजेंसियों का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल रिंडा अपने सहयोगियों के जरिए किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए करना चाहता था।
फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर की गयी है i टेन न्यूज़ के लिए दिल्ली से नरेश शर्मा की रिपोर्ट










