राइजिंग चाइल्ड स्कूल में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन कांग्रेस नगराध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ ईओ को सौंपा ज्ञापन, नगर की बदहाल व्यवस्थाओं पर जताई चिंता भीषण ठंड में नगर पंचायत कटरा के अलाव हुए गायब, लापरवाही हुई उजागर शाहजहांपुर में ग्राम चौकीदारों को साइकिल व ड्रेस-किट का वितरण, पुलिस व्यवस्था को मिलेगी मजबूती हमीरपुर में BJP नेता प्रीतम सिंह पर मुकदमा दर्ज, पुत्र और पेट्रोल पंप कर्मी भी नामजद
---Advertisement---

नगर पालिका बोर्ड के 25 में से 17 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को त्यागपत्र सौंपा

By Ten News One Desk

Published on:

129 Views

नगर पालिका बोर्ड के 25 में से 17 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को त्यागपत्र सौंपा



टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


नगर पालिका बोर्ड के 25 में से 17 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को त्यागपत्र सौंप दिया ।

बता दें कि बीते माह कुछ सभासदों ने विभिन्न मांगों को लेकर पालिका गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया था । चेयरपर्सन हाजरा बेगम से कई दौर की वार्ता उपरांत समस्याओं के निराकरण के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया ।
मंगलवार को पालिका सभागार में सभासद एकत्र हुए । और चेयरपर्सन के आश्वासन के मुताबिक कोई भी मांग पूरी न होने पर प्रेस सहमति पर 17 सभासदों ने अपने लेटर पैड पर पालिका ने भ्रष्टाचार का आरोप दर्शाते हुए एसडीएम को संबोधित त्यागपत तैयार किए ।

सभासदों के इस कृत्य की भनक लगते ही ईओ कल्पना शर्मा तथा चेयरपर्सन हाजरा बेगम पालिका पहुंचीं और सभागार में सभी विरोधी स्वर मुखर सभासदों से वार्ता की । वार्ता सफल न होने पर अपरान्ह तीन बजे विरोधी खेमे के सभासद तथा सभासद पति तहसील कूच कर गए ।

यहां एसडीएम जीत सिंह राय तथा तहसीलदार की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को सभी ने सामूहिक रूप से त्यागपत्र सौंप दिए ।

त्यागपत्र देने बालों में सभासद शानू हुसैन , अभिषेक सिंह , सतेंद्र सिंह , संदीप रस्तोगी , अमित लोधी , आसिफ खां, अकरम पाला , दिलीप सक्सेना , राजीव यादव , संगीता सिंह , अजमा शाहीन , राखी गुप्ता , सायरा बी, रेशमबती , राधा गुप्ता , सफिया, जवीदा के हस्ताक्षर युक्त लेटारपैड सौंपे गए ।

नगर पालिका बोर्ड के 25 में से 17 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को त्यागपत्र सौंपा

Published On:
---Advertisement---
129 Views

नगर पालिका बोर्ड के 25 में से 17 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को त्यागपत्र सौंपा



टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


नगर पालिका बोर्ड के 25 में से 17 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को त्यागपत्र सौंप दिया ।

बता दें कि बीते माह कुछ सभासदों ने विभिन्न मांगों को लेकर पालिका गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया था । चेयरपर्सन हाजरा बेगम से कई दौर की वार्ता उपरांत समस्याओं के निराकरण के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया ।
मंगलवार को पालिका सभागार में सभासद एकत्र हुए । और चेयरपर्सन के आश्वासन के मुताबिक कोई भी मांग पूरी न होने पर प्रेस सहमति पर 17 सभासदों ने अपने लेटर पैड पर पालिका ने भ्रष्टाचार का आरोप दर्शाते हुए एसडीएम को संबोधित त्यागपत तैयार किए ।

सभासदों के इस कृत्य की भनक लगते ही ईओ कल्पना शर्मा तथा चेयरपर्सन हाजरा बेगम पालिका पहुंचीं और सभागार में सभी विरोधी स्वर मुखर सभासदों से वार्ता की । वार्ता सफल न होने पर अपरान्ह तीन बजे विरोधी खेमे के सभासद तथा सभासद पति तहसील कूच कर गए ।

यहां एसडीएम जीत सिंह राय तथा तहसीलदार की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार पूनम मधुकर को सभी ने सामूहिक रूप से त्यागपत्र सौंप दिए ।

त्यागपत्र देने बालों में सभासद शानू हुसैन , अभिषेक सिंह , सतेंद्र सिंह , संदीप रस्तोगी , अमित लोधी , आसिफ खां, अकरम पाला , दिलीप सक्सेना , राजीव यादव , संगीता सिंह , अजमा शाहीन , राखी गुप्ता , सायरा बी, रेशमबती , राधा गुप्ता , सफिया, जवीदा के हस्ताक्षर युक्त लेटारपैड सौंपे गए ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment