92 Views
परंपरागत तौर तरीके से धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत तौर तरीके से बड़ी-धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की।
भद्रा होने के कारण अपराह्न 1:32 पर शुभ मुहूर्त देखकर लोगों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। त्योहार को लेकर बहनों ने जहां भाइयों को तिलक करते हुए उन्हें राखी बांधी वहीं भाइयों ने भी उपहार स्वरूप कुछ न कुछ देकर बहनों से आशीर्वाद लिया।
यातायात को लेकर बहनों को खासी परेशानी हुई।
रोडवेज की बसें अंदर बस स्टॉप पर न आने के कारण हाईवे पर खड़े होकर लोगों को बसों का इंतजार करना पड़ा। बसों में भारी भीड़ होने के कारण रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं डग्गामार वाहनों मैं अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आई।