• Fri. Mar 14th, 2025

रायबरेली में आधा दर्जन दबंग ठेकेदारों ने ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष के ऊपर किया जान लेवा हमला

Bytennewsone.com

Sep 1, 2024
86 Views

रायबरेली में आधा दर्जन दबंग ठेकेदारों ने ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष के ऊपर किया जानलेवा हमला



टेन न्यूज़ !! 01 सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली नगर पालिका ठेकेदारों की दबंगई।ऑटो रिक्शा चालकों से आए दिन की जा रही अवैध वसूली। लगातार अवैध वसूली से परेशान है ई रिक्शा ऑटो चालक।जहां ई रिक्शा ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के मना करने पर आज आधा दर्जन नगर पालिका के ठेकेदार दबंगों ने घात लगाकर रायबरेली के गोरा बाजार समीप पीडब्ल्यूडी के सामने ईट पत्थर सरिया और गैस सिलेंडर से जमकर की पिटाई । पिटाई से ई रिक्शा ऑटो चालक के अध्यक्ष की हालत हुई गंभीर। नाराज ई रिक्श ऑटो चालकों ने महामंत्री संदीप विश्वकर्मा की अगवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव।

वही ई रिक्शा चालक संघ के महामंत्री संदीप विश्वकर्मा ने बताया जब तक दबंगो की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक चलता रहेगा हम लोग का प्रदर्शन।इससे पहले भी कई बार महिलाओं के साथ अभद्रता और हमारे अध्यक्ष प्रमोद जी के साथ हो चुकी है मारपीट।कई बार प्रत्येक थानों पर शिकायत देने के बावजूद भी दबंग नगर पालिका के ठेकेदारों पर नहीं हो रही है कोई कार्रवाई। फिलहाल नगर पालिका ऑटो स्टैंड के दबंगो की मनमानी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

अब देखना है इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है। वही मारपीट के दौरान ई-रिक्शा ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष की हालत हुई गंभीर।मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंचने पर दबंग हुए रफू चक्कर। फिलहाल पुलिस ने मौके से एक दबंग की गाड़ी ली कब्जे में। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र राजकीय कर्मचारी कॉलोनी पुलिस चौकी निकट गोरा बाजार का।

बाइट _ प्रमोद कुमार ऑटो रिक्शा चालक अध्यक्ष

बाइट _ संदीप विश्वकर्मा ऑटो रिक्शा चालक महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed