पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले इसौली विधायक, टोल प्लाजा निर्माण की उठाई मांग अवैध कब्जों से मिट रहा तालाबों का अस्तित्व वर्षा जल संरक्षण प्रभावित, गांवों का जल निकासी बंद होने से मामूली बारिश में होता है जल भराव लावारिस शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक के बाद जीवित मिला युवक पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे
---Advertisement---

मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गाँव समधाना में पांच वर्षीय किशोर का शव तालाब में तैरता मिला, हडकम्प मचा

By Ten News One Desk

Published on:

118 Views

मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गाँव समधाना में पांच वर्षीय किशोर का शव तालाब में तैरता मिला, हडकम्प मचा



टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


क्षेत्र के ग्राम समधाना निवासी विजय कुमार का पाँच वर्षीय पुत्र नमन गंगवार सोमवार को रहस्यमयी ढँग से ग़ायब हो गया था।
तीसरे दिन आज बुधवार को नमन गंगवार का तालाब में तैरता हुआ शव बरामद हुआ है।

परिजनों ने नमन गंगवार की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए शव को शाहजहांपुर भिजवा दिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम समधाना निवासी विजय कुमार ने 12 नवंबर को कटरा थाने पर अपने 5 वर्षीय नमन गंगवार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमें विजय कुमार ने पुलिस को बताया था। कि। मेरा बेटा नमन गंगवार 5 वर्ष 11 नवंबर को अपराह्न 3:00 बजे घर से बाहर चल रही दावत की ओर खेलने चला गया था ।

उसके बाद आज तक वापस नहीं लौटा।मैंने गाँव परिवार सहित संबंधित रिश्तेदारियों में नमन गंगवार को काफी तलाश किया है।परन्तु
नमन गंगवार का कहीं कोई सुराग तक नही मिला है।

बुधवार की प्रातः गांव के पूरब दिशा में स्थित महा कुंडा तालाब के पानी में उतारते हुए नमन गंगवार के सबको चाचा सुधीर गंगवार ने देखा और परिजनों को सूचना दी मौके पर पिता विजय कुमार माता सुमन देवी भाई शिवम सुमित शिवराज आदि परिवार के लोग तालाब पर पहुंच गए पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ तालाब पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवाया इस दौरान परिवार वालों ने नमन गंगवार की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है और घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।

प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला ने बताया कि ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार कार्यवाही की जाएगी।

मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गाँव समधाना में पांच वर्षीय किशोर का शव तालाब में तैरता मिला, हडकम्प मचा

Published On:
---Advertisement---
118 Views

मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गाँव समधाना में पांच वर्षीय किशोर का शव तालाब में तैरता मिला, हडकम्प मचा



टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


क्षेत्र के ग्राम समधाना निवासी विजय कुमार का पाँच वर्षीय पुत्र नमन गंगवार सोमवार को रहस्यमयी ढँग से ग़ायब हो गया था।
तीसरे दिन आज बुधवार को नमन गंगवार का तालाब में तैरता हुआ शव बरामद हुआ है।

परिजनों ने नमन गंगवार की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए शव को शाहजहांपुर भिजवा दिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम समधाना निवासी विजय कुमार ने 12 नवंबर को कटरा थाने पर अपने 5 वर्षीय नमन गंगवार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमें विजय कुमार ने पुलिस को बताया था। कि। मेरा बेटा नमन गंगवार 5 वर्ष 11 नवंबर को अपराह्न 3:00 बजे घर से बाहर चल रही दावत की ओर खेलने चला गया था ।

उसके बाद आज तक वापस नहीं लौटा।मैंने गाँव परिवार सहित संबंधित रिश्तेदारियों में नमन गंगवार को काफी तलाश किया है।परन्तु
नमन गंगवार का कहीं कोई सुराग तक नही मिला है।

बुधवार की प्रातः गांव के पूरब दिशा में स्थित महा कुंडा तालाब के पानी में उतारते हुए नमन गंगवार के सबको चाचा सुधीर गंगवार ने देखा और परिजनों को सूचना दी मौके पर पिता विजय कुमार माता सुमन देवी भाई शिवम सुमित शिवराज आदि परिवार के लोग तालाब पर पहुंच गए पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ तालाब पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवाया इस दौरान परिवार वालों ने नमन गंगवार की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है और घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।

प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला ने बताया कि ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार कार्यवाही की जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!