बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
---Advertisement---

थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

143 Views

थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ जनपद कन्नौज ओमकार नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया सराहनीय कार्य ।

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 12.11.2024 को थाना छिबरामऊ क्षेत्रांतर्गत एक लडकी के साथ गाडी से दुर्घटना हुई थी जिसकी इलाज के दौरान दिनांक 14.11.2024 को मृत्यु हो गयी थी

इस घटनाक्रम के संबंध में एक स्कॉर्पियो कार द्वारा टक्कर मारकर हत्या कर देने के संबंध में थाना छिबरामऊ पर दिनांक 15.11.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 675/2024 धारा 103(1) BNS बनाम 1. अरूण कुमार पुत्र चरन सिंह स्थाई पता कुणरा थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2. रामऔतार पुत्र गंगाराम 3. राहुल पुत्र रामऔतार निवासीगण ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

आज दिनांक 28.11.2024 को मुखविर खास की सूचना पर वांछित चल रहे अरून कुमार उर्फ ब्रजेश राजपूत पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी नगला मुकुन्द (कोडरा) थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष को कैरदा रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की स्कार्पियो नम्बर DL 12C 1047 को बरामद किया गया एवं दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त अरून कुमार उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पिता चरन सिंह की मृत्यु के बाद अपने मामा राम औतार के घर ग्राम पालपुर छिबराऊ जनपद कन्नौज मे ही पला बडा है । मामा के घर पर ही रहकर बीएससी तक पढाई की है । मामा के घर के पास में ही मृतिका रिंकी उर्फ कुसुमलता रहती थी । जिसकी उससे बचपन से दोस्ती थी और वह उससे शादी करना चाहता था ।

रिंकी उर्फ कुसुमलता एएनएम का कोर्स फर्रूखाबाद में कर रही थी । कुछ महीनों से वह किसी और से बात करने लगी थी । जिसके कारण मैने उसके साथ मारपीट की थी । तब उसने मेरी शिकायत अपने घर की थी । बाद मे हम लोगों का समझौता हो गया था ।

लेकिन रिंकी उर्फ कुसुमलता ने मुझसे बात करना बन्द कर दिया था । यह बात मुझे बहुत बुरी लग रही थी । मैने उसको सबक सिखाने को सोच लिया था और दिनांक 12.11.2024 को स्कार्पियो गाडी नं0 DL 12C 1047 से रिंकी उर्फ कुसुमलता को कालेज जाते समय गांव पालपुर के मोड़ के पास टक्कर मार दिया था।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
अरून कुमार उर्फ ब्रजेश राजपूत पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी नगला मुकुन्द (कोडरा) थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष ।

आपराधिक इतिहासः-
अरूण कुमार उर्फ बृजेश निवासी कुणरा थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
01.मु0अ0सं0 386/2018 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
02.मु0अ0सं0 675/2024 धारा 103(1) B.N.S. थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज

बरामदगी –
01. घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो नम्बर DL 12C 1047
02. एक अदद तमन्चा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीमः-
1. प्र0नि0 अजय कुमार अवस्थी मय टीम
2. निरीक्षक त्रदीप सिंह सर्विलांस प्रभारी मय टीम
3. उ0नि0 कमल भाटी एसओजी प्रभारी मय टीम

थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
143 Views

थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ जनपद कन्नौज ओमकार नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना छिबरामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा एक युवती की गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया सराहनीय कार्य ।

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 12.11.2024 को थाना छिबरामऊ क्षेत्रांतर्गत एक लडकी के साथ गाडी से दुर्घटना हुई थी जिसकी इलाज के दौरान दिनांक 14.11.2024 को मृत्यु हो गयी थी

इस घटनाक्रम के संबंध में एक स्कॉर्पियो कार द्वारा टक्कर मारकर हत्या कर देने के संबंध में थाना छिबरामऊ पर दिनांक 15.11.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 675/2024 धारा 103(1) BNS बनाम 1. अरूण कुमार पुत्र चरन सिंह स्थाई पता कुणरा थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2. रामऔतार पुत्र गंगाराम 3. राहुल पुत्र रामऔतार निवासीगण ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

आज दिनांक 28.11.2024 को मुखविर खास की सूचना पर वांछित चल रहे अरून कुमार उर्फ ब्रजेश राजपूत पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी नगला मुकुन्द (कोडरा) थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष को कैरदा रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की स्कार्पियो नम्बर DL 12C 1047 को बरामद किया गया एवं दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त अरून कुमार उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पिता चरन सिंह की मृत्यु के बाद अपने मामा राम औतार के घर ग्राम पालपुर छिबराऊ जनपद कन्नौज मे ही पला बडा है । मामा के घर पर ही रहकर बीएससी तक पढाई की है । मामा के घर के पास में ही मृतिका रिंकी उर्फ कुसुमलता रहती थी । जिसकी उससे बचपन से दोस्ती थी और वह उससे शादी करना चाहता था ।

रिंकी उर्फ कुसुमलता एएनएम का कोर्स फर्रूखाबाद में कर रही थी । कुछ महीनों से वह किसी और से बात करने लगी थी । जिसके कारण मैने उसके साथ मारपीट की थी । तब उसने मेरी शिकायत अपने घर की थी । बाद मे हम लोगों का समझौता हो गया था ।

लेकिन रिंकी उर्फ कुसुमलता ने मुझसे बात करना बन्द कर दिया था । यह बात मुझे बहुत बुरी लग रही थी । मैने उसको सबक सिखाने को सोच लिया था और दिनांक 12.11.2024 को स्कार्पियो गाडी नं0 DL 12C 1047 से रिंकी उर्फ कुसुमलता को कालेज जाते समय गांव पालपुर के मोड़ के पास टक्कर मार दिया था।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
अरून कुमार उर्फ ब्रजेश राजपूत पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी नगला मुकुन्द (कोडरा) थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष ।

आपराधिक इतिहासः-
अरूण कुमार उर्फ बृजेश निवासी कुणरा थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम पालपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
01.मु0अ0सं0 386/2018 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
02.मु0अ0सं0 675/2024 धारा 103(1) B.N.S. थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज

बरामदगी –
01. घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो नम्बर DL 12C 1047
02. एक अदद तमन्चा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीमः-
1. प्र0नि0 अजय कुमार अवस्थी मय टीम
2. निरीक्षक त्रदीप सिंह सर्विलांस प्रभारी मय टीम
3. उ0नि0 कमल भाटी एसओजी प्रभारी मय टीम

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!