• Wed. Feb 5th, 2025

खेलेगा कन्नौज – दौड़ेगा कन्नौज के अन्तर्गत पांच दिवसीय फुटबॉल टूनामेन्ट समाज कल्याण राज्य मंत्री की उपस्थित में फुटबॉल टूनर्मिट फाइनल मैचेज एवं समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Bytennewsone.com

Dec 4, 2024
27 Views

खेलेगा कन्नौज – दौड़ेगा कन्नौज के अन्तर्गत पांच दिवसीय फुटबॉल टूनामेन्ट समाज कल्याण राज्य मंत्री की उपस्थित में फुटबॉल टूनर्मिट फाइनल मैचेज एवं समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ



टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


खेलेगा कन्नौज – दौड़ेगा कन्नौज के अन्तर्गत पांच दिवसीय फुटबॉल टूनामेन्ट के समापन पर बोर्डिंग ग्राउण्ड में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण की उपस्थित में फुटबॉल टूनर्मिट फाइनल मैचेज एवं समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मा० मंत्री श्री असीन अरुण जी ने फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने वाली दोनों टीमो को बधाई देते हुये कहा कि आज टूर्नामेंट का एक शानदार समापन दिन रहा। आज का यह आयोजन टीम वर्क का रहा है। इस आयोजन में सभी लोगों ने अपना- अपना योगदान देकर कार्यक्रम को मजबूत किया है।

आप सभी के योगदान से यह लगता है कि अब जल्द ही हम सबलोग मिलकर मा० प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत सपने को साकार करेंगे। कहा कि कन्नौज को और आगे तक ले जाने हेतु अनेक प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। जो भी कार्य किये जायें वह विकसित भारत के मॉडल पर हो, इस पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में बच्चों ने अपने-अपने हुनर व प्रतिभा को दिखाकर लोगों को उत्साहित कर अपने ओर आकर्षित किया है।

आने वाले समय में निश्चित रूप से जनपद के बच्चे देश व प्रदेश में कन्नौज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिनांक 04.12.2024 से कन्नौज बोर्डिंग ग्राउण्ड में होने वाले फुटबाल मैच की कोचिंग प्रारम्भ करने की कार्यवाही पूर्ण की जाये, जिससे बच्चे अच्छी ट्रेनिग लेकर अपने हुनर को और अधिक निखार सके।

विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने कहा कि प्यारे बच्चों को दिया गया यह सम्मान पत्र उन्हें बहुत आगे तक ले जायेगा। आप सभी को और अधिक आगे तक जाना है। कहा कि मेरे लिये गर्व की बात है कि फाइनल मैच खेलने वाली दोनों टीमे छिबरामऊ की ही है। आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

पार्टी जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि खेलेगा कन्नौज-दौड़ेगा कन्नौज नाम सुनकर बहुत उत्साह भर जाता है। हमने इस बोर्डिंग ग्राउण्ड में बहुत क्रिकेट मैच व पहलवानों की पहलवानी भी देखी है लेकिन आज फुटबाल खेल खेलते हुये बच्चों को देखा तो उसका अलग ही सुखद का ऐहसास प्रतीत हुआ। बच्चो द्वारा खेला गया फुटबाल खेल बहुत ही सराहनीय रहा है।

कार्यक्रम के दौरान अंडर 19 की बालिका टीम में विजेता सुभाष इंटर कॉलेज नेरा एवं उप विजेता टीम अभिनव विद्यालय, गंगधरापुर तथा बालक टीम में विजेता सिटी चिल्ड्रेन एकेडमी छिबरामऊ व उप विजेता टीम सेंट पॉल छिबरामऊ और अंडर 14 के बालक टीम के विजेता स्पोर्ट्स एकेडमी छिबरामऊ व उप विजेता टीम राधे श्याम इंटर कॉलेज उमरपुर को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द सहित जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *