राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की हुई दर्दनाक मौत
टेन न्यूज़ !! २५ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की चपेट के आने से बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई।
थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव अशोकपुर निवासी पूरनलाल पुत्र गजराज अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ बाइक संख्या यूपी 25 बी एच 33 46 से शनिवार को तिलहर से अपने गांव लौट रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लाल पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा में अचानक आ जाने पर बरेली से शाहजहांपुर की तरफ जा रही कार संख्या यूपी 25 बी ए 54 64 की सामने से टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को पूरनलाल व उनकी पत्नी थाना तिलहर क्षेत्र के गांव कपसेड़ा अपनी पुत्री रेनू के यहां रिश्तेदारी में गए थे और शाम को ही अपने साडू मुनेंद्र के यहां ग्राम राजनपुर पहुंचे। शनिवार को राजनपुर से दोनों पति पत्नी बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे।
तभी लाल पेट्रोल पंप के सामने कार की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। मृतक पूरनलाल के दो लड़के व चार लड़कियां है जिनमे बड़ी लड़की रिंकी 25 वर्ष, रेनू 22 वर्ष, पुष्पा 17 वर्ष, शोभा 16 वर्ष, बड़ा लड़का रजनीश 20 वर्ष, डब्लू 15 वर्ष जिसमे रजनीश, रिंकी व रेनू की शादी हो गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक मौके से फरार हो गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।