• Sun. Mar 23rd, 2025

एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे से एक स्मैक तस्कर को दबोचा, 687 ग्राम स्मैक बरामद

Bytennewsone.com

Aug 11, 2024
85 Views

एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे से एक स्मैक तस्कर को दबोचा, 687 ग्राम स्मैक बरामद



टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर। एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही! एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे से एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा । उसके कब्जे से 687 ग्राम स्मैक बरामद की गई है ।

देर रात हाईवे पर लाल पम्प से तिलहर की ओर एसओजी व पुलिस टीम ने एक युवक को संदिग्ध हालत में धर दबोचा । तलाशी में उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद होने पर पुलिस टीम की बांछे खिल गई । पूंछताछ में युवक ने बरेली जनपद के थाना फतेहगंज क्षेत्र के गांव कादरगंज पढ़ेरा निवासी फरमान खान पुत्र यासीन बताया

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। । स्मैक तस्कर पकड़ने बाली टीम में कोतवाल विशाल प्रताप सिंह , एसओजी प्रभारी रितेंद्र प्रताप सिंह , एसआई अनुज चौधरी , हेड कांस्टेबिल खालिद हुसैन , कांस्टेविल नवीन कुमार व मयंक कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *