पंजाब के मुकेरियां शहर हाई वे रोड़ पर गांव खानपुर मे मणिमहेश लंगर सेवा दल की मीटिंग हुई
टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२५ !! रिपोर्टर नरेश शर्मा ,दिल्ली
पंजाब के शहर मुकेरियां मे मणिमहेश लंगर सेवा दल की मीटिंग हुई बताया जा रहा है कि हर साल में लंगर लगाया जाता है अब 16वां वार्षिक का मणिमहेश लंगर लगाने जा रहे है कार्यक्रम 16 अगस्त से शुरू होगा
जिसमें आने वाले महापुरुष पहुंच रहे जैसे श्री श्री 108 संत बाबा बाल जी महाराज जी ऊना वाले, श्री श्री 108 सुश्री देवा जी महाराज शक्ति आश्रम मुकेरियां, श्री श्री 108 संत सतीश दास महाराज जी शिव्वोथन वाले, श्री श्री 108 श्री राम दास जी डड वाले, श्री श्री 108 संत बाबा रामा जी गंगा वाले,संत अविनाश दास जी घलियां वाले, महंत पीयूष शास्त्री जी जम्मू वाले, महंत महेश दास जी गुरदासपुर वाले, साध्वी बहन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल से, श्री गंगाधर शास्त्री जी जम्मू वाले, आचार्य श्री सतीश शास्त्री जी पठानकोट वाले आदि महापरुष पहुंच रहे है श्री मणिमहेश लंगर सेवा दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं मीटिंग हुई
जिसमें पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा, रनवीर सिंह, जगन्नाथ, दलजीत सिंह, शिव नंदन शर्मा कैप्टन आशटम,जय चन्द, संजीव शर्मा, पंडित राजेन्द्र प्रसाद, रणजीत सिंह, परसोत्तम सिंह, विशंभर सिंह, शांति सरुप, सतपाल,बूटा राम, अवतार सिंह, प्रदीप, अश्विनी, कुलविंदर सिंह मौजूद रहे











