जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी
टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की शिकायतों एवं समस्यों को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में अग्निशमन केंद्रो /अग्निशमन यंत्रों की आवश्यकता, एवं समस्याओं के संदर्भ में प्रस्ताव पर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बनतारा और अटसलिया के बीच विद्युत घर की स्वीकृत, भूगर्भ जल स्रोत संरक्षण एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापना सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र जमौर में अग्निशमन केन्द्र निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्धारित समय सीमा में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण सुनिश्चित किया जाये। बनतारा, अट्सलिया के बीच विधुत घर की स्वीकृति के संबध में टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये।
आईआईए के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र जमौर में विद्युत ट्रिपिंग का मुद्दा उठाया गया जिस हेतु जिलाधिकारी ने लोडिंग चेक करने तथा इनफोर्समेंट बढ़ाने के निर्देश संबधित अधिकारी का दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत संबधित समस्याओ के निस्तारण हेतु माह के द्वितीय शुक्रवार एवं शनिवार को औद्योगिक क्षेत्रों में कैंप लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने विद्युत चोरी करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि विद्युत संबधित समस्याओं हेतु 1912 पर भी शिकायत कर सकते है। भूगर्भ जलस्रोत संरक्षण हेतु उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि 40 प्रतिशत से अधिक इकाइयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित हो चुका है शेष इकाईयो को नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने शेष बची इकाइयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित किये जाने हेतु सर्वे करने के निर्देश दिये। उद्यमियों द्वारा गांधीगज में अतिक्रमण तथा साफ-सफाई न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटवाये जाने तथा साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में नगर आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सीडीओ को निरिश्रित गोवंश को पकड़वाने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों द्वारा बताये गये बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।