उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से जनपद के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! २० जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@ शाहजहाँपुर
उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से जनपद के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण संस्थानों से ट्रेनिंग के फोटो व वीडियो पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होने संचालित प्रशिक्षण केन्द्रो की लोकेशन, प्राप्त लक्ष्य तथा प्रशिक्षण उपरान्त चयनित लोगो की संख्या के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशि दिये कि चयनित प्रशिक्षण संस्थाओं के ट्रेनरों का साक्षात्कार लेकर ही प्रशिक्षण की अनुमति दें तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता अवश्य चेक करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कौशल विकास योजनाओं से अधिक से अधिक पात्रो को लाभान्वित करते हुये उन्हे रोजगार से जोड़ा जाये, इसके लिये बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि रोजगार मेलो के व्यापक स्तर पर आयोजन तथा चयनित अभ्यर्थियों से चयन के उपरान्त चयनित संस्था में लिये जा रहे कार्यो का फीडबैक अवश्य लिया जाये।
जिलाधिकारी ने जिले में संचालित हो रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों का संज्ञान लेते हुए स्वयं सहायता समूहों, उद्योगों, प्रशिक्षण संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्र एवं जिले के कारखानों में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों के उत्थान के लिये सहायक श्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशिक्षण प्रदाताओं से समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रधानाचार्य आईटीआई नगेन्द्र सिंह को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान सीडीओ अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगि प्रशिक्षण संस्थान श्री नागेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, सहायक श्रमायुक्त श्री नासिर खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।