• Fri. Feb 14th, 2025

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में अमर बलिदानी ठा0 रोशन सिंह का जन्मोत्सव मनाए जाने हेतु बैठक सम्पन्न

Bytennewsone.com

Jan 15, 2025
34 Views

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में अमर बलिदानी ठा0 रोशन सिंह का जन्मोत्सव मनाए जाने हेतु बैठक सम्पन्न



टेन न्यूज़ !! १५ जनवरी २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में अमर बलिदानी ठा0 रोशन सिंह का जन्मोत्सव मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक आयोजित की गई। अमर बलिदानी ठा0 रोशन सिंह जन्मोत्सव उनके पैतृक गांव नवादा दरोबस्त में 19 से 22 जनवरी तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग बढ़ चढ़ कर जन्मोत्सव में भागीदारी करें।

जन्मोत्सव में 19 जनवरी को प्रथम दिवस कलश यात्रा, यज्ञ, खेल प्रतियोगिता, स्वास्थ्य शिविर, कृषि मेला, कृषक महाकुंभ, 20 जनवरी द्वितीय दिवस नेत्र परीक्षण शिविर, रोजगार मेला, युवा महाकुंभ, 21 जनवरी को तृतीय दिवस, रंगोली प्रतियोगिता, वृहत स्वास्थ्य शिविर, स्वयं सहायता समूह (उत्पाद प्रदर्शनी), मातृशक्ति महाकुंभ, 22 जनवरी चतुर्थ दिवस, रिले दौड़, अमर बलिदानी ठा0 रोशन सिंह माल्यार्पण कार्यक्रम, कामधेनु प्रतियोगिता (गौ पालक) ग्रामोत्सव एवं जनसभा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया से खेल प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी ली। कृषि मेला के संबंध में कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव, नैनो डीएपी के बारे में किसानों को जानकारी देने हेतु निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बैंको के स्टॉल लगाए जाए कृषि संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। गन्ना विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाए जाए, स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान तथा मेडिकल कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ एटीएम लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।

जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी को निर्देश दिए कि स्टॉल लगाकर रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी जाए। सेवायोजन अधिकारी को भी स्टॉल लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने मातृ शक्ति महा कुंभ, रिले दौड़ आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश। पशुपालन विभाग की स्टॉल एवं टीम लगाने हेतु भी निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम एवं जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यक्रम आयोजन के व्यवस्था प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed