• Sun. Dec 8th, 2024

लिधौआ गाँव में खेत की सिंचाई कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत,  परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bytennewsone.com

Nov 9, 2024
39 Views

लिधौआ गाँव में खेत की सिंचाई कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत,  परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



टेन न्यूज़ !! ०९ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर


लिधौआ गाँव में खेत की सिंचाई कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत,  परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर को भिजबा दिया है।

ग्राम लिधौआ निवासी सरनाम कश्यप का सबसे छोटा पुत्र रमाकान्त कश्यप 20 वर्ष बीती रात गाँव से दक्षिण खेत में स्थित झोंपड़ी के अन्दर तख्त पर सो रहा था। और पास में खेत पर समर सेवल से खेत में पानी चल रहा था।

शनिवार को प्रातः साढ़े छह बजे चाचा नत्थू लाल कश्यप खेत पर पहुंचे तो भतीजे रमाकान्त कश्यप को मृत अवस्था मे तख्त पर बैठा हुआ देखकर हतप्रभ रह गए।

रमाकान्त के गले में रात्रि ओढ़ने की चादर का फन्दा पड़ा हुआ था।और चादर झोंपड़ी में लगी लकडी से बन्धी हुई थी।और गले में
चोट के निशान बने हुए थे।चाचा नत्थू लाल कश्यप की सूचना पर बड़े भाई सुखपाल कश्यप रामप्रकाश कश्यप एवँ पिता सरनाम कश्यप तत्काल मौके पर पहुंचे और रमाकान्त की मौत की खबर से गाँव मे सनसनी फैल गई।भारी संख्या में गाँव की महिलाओं सहित ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
तिलहर सीओ अमित चौरासिया प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल के फिंगर प्रिंट लेकर साक्षय जुटाए।

पिता सरनाम कश्यप ने बताया कि।गुरुवार की रात्रि गाँव मे जुआ खेलने के दौरान कुछ लोगों से विवाद हुआ था।विवाद के चलते ही रमाकान्त की हत्या करदी गई है।

हत्यारों ने घटना को आत्महत्या के रूप में दिखाने केलिए रमाकान्त कश्यप के शव को गर्दन में चादर का फन्दा लगाकर तख्त पर बिठा दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पोस्टमार्टम हाऊस शाहजहांपुर को भिजबा दिया है।

भारतीय कृषक दल का संगठन विस्तार, गजेंद्र सिंह पटेल जिला अध्यक्ष पीलीभीत, ओमप्रकाश मौर्य जिला अध्यक्ष बदायूं, प्रवेश मिश्रा जिला अध्यक्ष बरेली पद पर मनोनीत
कन्नौज में मिशन शक्ति अभियान “फेज 5” के तहत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन/जीरो पावर्टी अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed