मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में शारदा नहर में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
टेन न्यूज़ !! १३ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, कटरा/ शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र में दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गए युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक कटरा नगर के मोहल्ला मुगलान निवासी अफजाल का 15 वर्षीय पुत्र हस्सान बेग अपने दोस्तों के साथ सोमवार को करीब तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप नहर के नहाने गया था। नहाने के दौरान युवक शारदा नहर के गहरे पानी मे चला गया। युवक के पानी में डूब जाने की खबर नगर में आग की तरह फैल गयी किंतु परिजनों को पुत्र के डूब जाने की सूचना नहीं हुई। शाम तक घर नहीं पहुँचने पर तब परिजनों ने पुत्र की खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं लगा।
दूसरे दिन परिजनों ने पुलिस को पुत्र हस्सान बेग के गुम हो जाने की सूचना दी तब पुलिस ने नहर किनारे लगे सीसीटीवी खंगाले तब युवक के डूबने की पुष्टि हुई।
युवक के डूब जाने की सूचना पर हल्का लेखपाल विवेक शर्मा, फॉरेंसिक टीम और थाना प्रभारी जुगलकिशोर पाल मौके पर पहुंचे और शारदा नहर से युवक की खोजबीन में जुट गए। करीब 4 घण्टे बाद पुलिस और फारेंसिक टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से फीनगर नगर गांव के समीप नहर के पुल में फंसे शव को पानी से बाहर निकाला। पुत्र का शव मिलने से परिजनों में हाहाकार मच गया और रोते- बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।
वहीं कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर परिजनों की मांग पर शव पिता को सौंप दिया। टेन न्यूज के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट।