90 Views
थाना तिर्वा के अंतर्गत महोरिया गाँव के युवक की बिजली के करंट से लगने से हुई मौत
टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज से इस वक्त की बड़ी खबर थाना तिर्वा के अंतर्गत आने वाला गांव म हो रिया बिजली के करंट से लगने से गई युवक की जान आई आपको बताते चलें पिंटू पुत्र गुड्डू उम्र लगभग 22 वर्ष शटरिंग का कार्य करते समय 11000 की लाइन की चपेट में पिंटू की गई जान
मृतक के परिवार में रो रो कर बुरा हाल दिखा आसपास क्षेत्र के लोगों को सूचना मिली भीड़ एकत्रित हो गई थी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस उपस्थिति रही मृतक के एक पुत्र है जो परसपुर पूर्वा गांव में धर्मेंद्र के घर पर शटरिंग हटाते वक्त 11000 की लाइन की चपेट में आकर गई