• Fri. Jan 17th, 2025

परगना कटरा के गांव अमईपुर सड़ा पर तैनात लेखपाल नितिन गंगवार का बीमारी के चलते बरेली के एक निजी अस्पताल में हुआ निधन

Bytennewsone.com

Apr 16, 2024
67 Views

परगना कटरा के गांव अमईपुर सड़ा पर तैनात लेखपाल नितिन गंगवार का बीमारी के चलते बरेली के एक निजी अस्पताल में हुआ निधन



टेन न्यूज़ !! १६ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर/तहसील क्षेत्र के परगना कटरा के गांव अमईपुर सड़ा पर तैनात लेखपाल नितिन गंगवार का बीमारी के चलते बरेली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

इस पर तहसीलदार जय प्रकाश यादव व लेखपालों ने उनके निवास पर जाकर शोक श्रद्धांजलि दी। लेखपाल संघ के अध्यक्ष अंकुर चौधरी ने बताया कि साथी युवा लेखपाल नितिन गंगवार करीब एक माह से ज्वैडिस रोग से पीड़ित थे। जिनका बरेली में इलाज चल रहा था।

रविवार को नितिन का निधन हो गया। इस खबर के आते ही तहसील कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। लेखपाल अंकुर चौधरी, भारद्वाज, अतुल चौधरी, अरविंद कनौजिया, शिवाजी यादव, प्रसून कुमार, तरूण प्रताप सिंह समेत कई लेखपाल साथी उनके गांव रमापुर उत्तरी पहुंचे और उनकी अंतेष्टि में शामिल होकर सजल नेत्रों से मृतक साथी को अंतिम विदाई दी।

तहसीलदार जय प्रकाश यादव नितिन के घर पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। नितिन अपने पीछे पत्नी और चार साल के मासूम बेटे को छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed