तिलहर में एक व्यापारी और एक बैंक मैनेजर विवाद के बाद राइस मिलरो एवं भाजपा नेताओं ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग
टेन न्यूज़ !! ०१ जनवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर एक व्यापारी और बैंक मैनेजर विवाद के बाद राइस मिलरो एवं भाजपा नेताओं ने भी बैंक मैनेजर पर कई आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजा।
उन्होंने बैंक से अपना अपना खाता बंद करने की चेतावनी दी। बीते दिनों बैंक के मैनेजर तथा एक व्यापारी में विवाद हुआ था। यह विवाद पुलिस तक पहुंचा लेकिन दोनों में समझौता हो गया था। बही मंगलवार को राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता ने बैंक मैनेजर पर ग्राहकों से अभद्रता करने तथा आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बैंक मैनेजर के द्वारा लगातार बैंक ग्राहकों से अभद्रता की जा रही है! तथा लोन नोड्यूज लेने में उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर के खिलाफ उच्चाधिकारियों के द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो राइस मिलर तथा अन्य व्यापारी बैंक से अपना अपना खाता बंद कर देंगे।
पत्र पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता उर्फ रवि, सुनील गुप्ता, सुमित गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता , नगेन्द्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।