ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने शहर कोतवाल राजेश सिंह को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी टीम के साथ शाल, माला, मेडल पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया
टेन न्यूज़ !! १६ अगस्त २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने शहर कोतवाल राजेश सिंह को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी टीम के साथ शाल, माला, मेडल पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि नगरवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से दिन रात कड़ी ड्यूटी निभाते हुए जनता की सेवा करने वालों को चौहान गुट सैल्यूट करता है जो गर्मी में, जाड़े में, बरसात में लगातार अपनी सेवाएं देते हुए जनता को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करते है। ऐसे पुलिस वालों को सम्मान मिलना ही चाहिए। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से ही चौहान गुट टीम ने कई स्थानों पर पहुंच कर झंडारोहण के साथ समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने का काम भी किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, प्रदेश सचिव हाजी सन्ने, जिला विधिक सलाहकार धीरज तिवारी, जिला सचिव मो0 नजर, युवा संगठन मंत्री अमित फौजी, प्रदेश महामंत्री सरदार अवतार सिंह मोंगा आदि मौजूद रहे।