तिलहर नगर पालिका के तमाम सभासद लामबंद होकर अधिशासी अधिकारी से सफाई व्यवस्था व बोर्ड बैठक आहूत ना होने पर नाराजगी जताई
टेन न्यूज़ !! 05 जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर पालिका के तमाम सभासद लामबंद होकर अधिशासी अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और नगर की सफाई व्यवस्था की शिकायत करते हुए बोर्ड बैठक आहूत ना होने पर नाराजगी जताई।
सभासद संदीप रस्तोगी,अमित वर्मा रॉकी,अभिषेक सिंह,दिलीप सक्सेना,अब्दुल सादिक स्वयं सहित तमाम सभासदों का हस्ताक्षर किया लेटर लेकर अधिशासी अधिकारी से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे।सभासदों के एकत्र होकर पहुंचने से नगर पालिका के कार्यालय में हड़कंप मच गया
आनन-फानन में अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा सभासदों से मिलने आई और उन्होंने समस्या और आने का कारण पूछा।सभासद संदीप रस्तोगी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है
लेकिन अभी तक नगर के तमाम नाले गंदगी से पटे हुए हैं और नगर क्षेत्र में भी सफाई का अभाव दिखाई दे रहा है।साथ ही उन्होंने बोर्ड बैठक आहूत ना होने पर नाराजगी जताई।
सभासद अभिषेक सिंह और दिलीप सक्सेना ने कहा कि बोर्ड की बैठक आहूत ना होने से उनके वार्ड की तमाम समस्याएं नगर पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम तक नहीं पहुंच पा रही हैं और विकास कार्य बाधित हो रहे हैं जिसके चलते उनके क्षेत्र के लोग उनसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं।
सभासदों ने कहा कि अगर जल्द बोर्ड बैठक आहूत नहीं होती तो वह अपना अगला कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान गंगा सहाय,हितेश गुप्ता रिंकू,सुशील चौहान,आसिफ खान उर्फ छोटू,अकरम पाला,साजिद अंसारी आदि मौजूद रहे।