मीरानपुर कटरा में नेशनल हाईवे के गढ्ढ़े में चावल से भरा ट्रक फँसा, रात में लगा लम्बा जाम
टेन न्यूज़ !! 05 जुलाई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मैनपुरी बेबर से पीलीभीत तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के गढ्ढ़े में बीती रात चावल से भरा ट्रक फँस गया जिससे नेशनल हाईवे पर रात में लम्बा जाम लग गया। दो घंटे तक नेशनल हाईवे का यातायात जाम रहा।
रात में ही पुलिस ने क्रेन से ट्रक को नेशनल हाईवे पर से हटबा कर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया है।
बीती रात साढ़े नौ बजे काशीपुर उत्तराखंड से तीस टन चावल लेकर ट्रक संख्या एम एच 17 बी जेड 7551 नासिक महाराष्ट्र के लिए जा रहा था।ट्रक को आसाम के जिला सिलचार के जयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दलाई चौड़ा निवासी अप्पू चला रहे थे।
मैनपुरी बेबर पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में ग्राम इन्द्रपुर के सामने पुलिया के पास पहुँचते ही ट्रक गहरे गढ्ढ़े में फँस गया।और और चालक की सूझबूझ से ट्रक पलटने से बाल बाल बच गया। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के गढ्ढ़े में ट्रक के फँसने से लम्बा जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन क्रेन से ट्रक को सड़क के गढ्ढ़े से बाहर निकाला। उसके बाद नेशनल हाईवे की सड़क पर हुए गहरा गढ्ढ़े को एनएचएआई कॉरिडोर प्रोजेक्ट के अवर अभियंता नईम खां की मदद से रात में ही गहरे गढ्ढ़े को पटबाया और नेशनल हाईवे की यातायात व्यवस्था को बहाल कराया।
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि। बीती रात ट्रक के सड़क में धँस जाने पर पुलिस को क्रेन से ट्रक हटबाना पड़ा। नेशनल हाईवे के गढ्ढ़े में बीती रात ट्रक फँसने से लगे लम्बे जाम को खुलबाने में पुलिस के पसीने छूट गए।