कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

कन्नौज जिले की अनुराधा राजपूत ने इंटर में पाया 9वां स्थान, आईएस बनकर करेगी देश की सेवा

By Ten News One Desk

Published on:

123 Views

कन्नौज जिले की अनुराधा राजपूत ने इंटर में पाया 9वां स्थान, आईएस बनकर करेगी देश की सेवा



टेन न्यूज़ !! २५ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो@जयपाल सिंह सेंगर, कन्नौज


यूपी के कन्नौज जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में अनुराधा राजपूत ने 9वें स्थान प्राप्त किया है। अनुराधा में 500 में 476 अंक प्राप्त किए है। जिससे उसके परिवार और परिजनों में खुशी का माहौल है। हर कोई उसके इस सफलता के लिए बधाई दे रहा है और अनुराधा इस सफलता के पीछे अपने-माता को श्रेय दे रही है।

अनुराधा ने  इस सफलता के बाद अब आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का मन बनाया है। उसका कहना है कि अब आगे वह आईएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में एक छोटे से कस्बे तिर्वा के गांव पट्टी पवोरा की रहने वाली अनुराधा का संघर्षमय जीवन रहा है, अनुराधा के पिता किसान है और माता गृहणी। परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने के बावजूद उसने अपनी पढ़ाई को संघर्ष करके पूरा किया और आज उसने शिक्षा के संघर्ष से जो जीत हासिल की उससे जिले का नाम उंचा कर दिया। पूरे प्रदेश में उसने 9वें नम्बर पर आकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

अनुराधा ने इस बार इंटर की परीक्षा पास करके 500 में 476 अंक प्राप्त किए है। जिससे उसके माता-पिता सहित गुरूजनों ने उसको मिष्ठान खिलाकर आर्शीवाद दिया है। अनुराधा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए आगे आईएस अधिकारी बनने की बात कही है।

बाइट – अनुराधा राजपूत – छात्रा
बाइट – राजीव कुमार – छात्रा के पिता

कन्नौज जिले की अनुराधा राजपूत ने इंटर में पाया 9वां स्थान, आईएस बनकर करेगी देश की सेवा

Published On:
---Advertisement---
123 Views

कन्नौज जिले की अनुराधा राजपूत ने इंटर में पाया 9वां स्थान, आईएस बनकर करेगी देश की सेवा



टेन न्यूज़ !! २५ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो@जयपाल सिंह सेंगर, कन्नौज


यूपी के कन्नौज जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में अनुराधा राजपूत ने 9वें स्थान प्राप्त किया है। अनुराधा में 500 में 476 अंक प्राप्त किए है। जिससे उसके परिवार और परिजनों में खुशी का माहौल है। हर कोई उसके इस सफलता के लिए बधाई दे रहा है और अनुराधा इस सफलता के पीछे अपने-माता को श्रेय दे रही है।

अनुराधा ने  इस सफलता के बाद अब आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का मन बनाया है। उसका कहना है कि अब आगे वह आईएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में एक छोटे से कस्बे तिर्वा के गांव पट्टी पवोरा की रहने वाली अनुराधा का संघर्षमय जीवन रहा है, अनुराधा के पिता किसान है और माता गृहणी। परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने के बावजूद उसने अपनी पढ़ाई को संघर्ष करके पूरा किया और आज उसने शिक्षा के संघर्ष से जो जीत हासिल की उससे जिले का नाम उंचा कर दिया। पूरे प्रदेश में उसने 9वें नम्बर पर आकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

अनुराधा ने इस बार इंटर की परीक्षा पास करके 500 में 476 अंक प्राप्त किए है। जिससे उसके माता-पिता सहित गुरूजनों ने उसको मिष्ठान खिलाकर आर्शीवाद दिया है। अनुराधा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए आगे आईएस अधिकारी बनने की बात कही है।

बाइट – अनुराधा राजपूत – छात्रा
बाइट – राजीव कुमार – छात्रा के पिता

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!