• Sat. Dec 14th, 2024

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छिबरामऊ में उर्वरक की दुकानों का किया गया निरीक्षण, सात दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

Bytennewsone.com

Oct 12, 2024
38 Views

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छिबरामऊ में उर्वरक की दुकानों का किया गया निरीक्षण, सात दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी



टेन न्यूज़ !! १२ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में तहसील छिबरामऊ में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान सात दुकानों के दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए जिसके कारण उनकी दुकानों का निरीक्षण नहीं किया जा सका

राम शंकर प्रदीप कुमार, श्री साईं फर्टिलाइजर, रामकुमार दुबे फर्टिलाइजर गुरसहायगंज, न्यू किसान khadभंडार, आलम कम्युनिकेशन, जुल्फिकार खाद भंडार तेरा जा केट, तथा दुबे फर्टिलाइजर्स कुंवरपुर बनवारी छिबरामऊ द्वारा जानबूझकर दुकान बंद करने के कारण नोटिस जारी किया गया

इन सभी के यहां डीएपी की उपलब्धता है जिसके कारण इनके द्वारा कालाबाजारी की संभावना है l यदि जांच में महंगी दरों पर डीएपी एवं अन्य उर्वरक बिकना पाया जाता है तो तो उपरोक्त विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करते हुए पास मशीन की आईडी बंद कर दी जाएगी l

जनपद के समस्त खाद विक्रेताओं को सचेत किया जाता है कि वह बिना सूचना के दुकान बंद ना करें और किसानों को निर्धारित दरों पर उर्वरक बिक्री करें l

जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है l कल रात तक इफको डीएपी की रेकलगने वाली है इसके अलावा निजी क्षेत्र हेतु चंबल कंपनी की भी रैक लगेगी l किसान भाई फास्फोरस की पूर्ति के लिए एनपी के एवं सुपर का प्रयोग करें जिससे आलू का उत्पादन अच्छा होगा साथ ही साथ में पर्याप्त मात्रा में पोटाश भी डालें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed