35 Views
अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देशन में रामजानकी मंदिर गुरसहायगंज में 101 कन्याओ पूजन एवं भोज कराया गया
टेन न्यूज़ !! १३ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कनौज
अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व ) महोदय श्री आशीष कुमार सिंह के निर्देशन में रामजानकी मंदिर गुरसहायगंज में 101 कन्याओ पूजन एवं भोज कराया गया l इस मौके पर 101 कन्याओ को टिफिन बॉक्स एवं बॉटल उपहार स्वरुप भेंट की गयी l