रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

ईद का चांद दिखते ही हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं

By Ten News One Desk

Published on:

261 Views

ईद का चांद दिखते ही हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं



टेन न्यूज़ !! ३१ मार्च २०२५ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, अयोध्या


सुल्तानपुर। कुड़वार ब्लॉक के पूरे फैजू खान गांव में ईद का चांद नजर आते ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। चांद देखने के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं।

ईद-उल-फितर का त्योहार कल (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले की ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह 8:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक ईद की नमाज अदा की जाएगी।समाजसेवी निजाम खान के आवास के सामने चांद देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए

जिनमें भूपेंद्र सिंह बब्बू, लल्लन प्रसाद गुप्ता, राज बहादुर यादव (प्रधान, गणेशगंज), पवन (प्रधान, हरखीपुर), नन्हे विश्वकर्मा, जगरजीत पाल, एडवोकेट राम सुंदर यादव, दीपक मिश्रा, असद अहमद, जैद खान, एजाज अहमद खान, सुलतान महमूद खान कैफ़ी, सुलतान सलाहुद्दीन खान, शाहबाज खान, अनस खान, उस्मान खान, उमर फ़ैज़ खान और जाफर वत्स सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

ईद का चांद दिखते ही हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं

Published On:
---Advertisement---
261 Views

ईद का चांद दिखते ही हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं



टेन न्यूज़ !! ३१ मार्च २०२५ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, अयोध्या


सुल्तानपुर। कुड़वार ब्लॉक के पूरे फैजू खान गांव में ईद का चांद नजर आते ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। चांद देखने के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं।

ईद-उल-फितर का त्योहार कल (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले की ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह 8:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक ईद की नमाज अदा की जाएगी।समाजसेवी निजाम खान के आवास के सामने चांद देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए

जिनमें भूपेंद्र सिंह बब्बू, लल्लन प्रसाद गुप्ता, राज बहादुर यादव (प्रधान, गणेशगंज), पवन (प्रधान, हरखीपुर), नन्हे विश्वकर्मा, जगरजीत पाल, एडवोकेट राम सुंदर यादव, दीपक मिश्रा, असद अहमद, जैद खान, एजाज अहमद खान, सुलतान महमूद खान कैफ़ी, सुलतान सलाहुद्दीन खान, शाहबाज खान, अनस खान, उस्मान खान, उमर फ़ैज़ खान और जाफर वत्स सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment