थाना बण्डा पुलिस द्वारा अलग अलग वाद में फरार चल रहे 03 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदय जनपद शाहजहांपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान दिनाँक 22.10.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 22.10.24 को थाना बंडा पुलिस टीम वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था, चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन-गश्त, अभियान तलाश वाँछित/वारण्टी अभियुक्त व रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर थे, दौराने अभियान तलाश वाँछित/वारण्टी 1. रामसरन पुत्र डालचन्द नि0ग्रा0 उगनापुर थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर सम्बन्धित गैर जमानतीय वारण्ट/नोटिस 82/83 सीआरपीसी वाद सं0-254/98 धारा 324/323/504/352 भादवि 2. रामनिवास पुत्र सीताराम नि0ग्रम शिवनगरा थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर
सम्बन्धित गैर जमानतीय वारण्ट वाद सं0-369/08 धारा 379 भादवि 3.जसवन्त पुत्र रामस्वरूप नि0 ग्राम आलमपुर पिपरिया थाना बण्डा शाहजहाँपुर सम्बन्धित गैर जमानती वारन्ट वाद सं0- 1324/12 धारा 147/447/353/504/506 भादवि, के मसकन पर दबिश दी गयी तो वारन्टी गण उपरोक्त मौजूद मिले, जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर व वारण्ट दिखाकर हिरासत पुलिस में लिया गया। वारन्टी उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार वारन्टी का विवरण-
1. रामसरन पुत्र डालचन्द नि0ग्रा0 उगनापुर थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2. रामनिवास पुत्र सीताराम नि0ग्रम शिवनगरा थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर
3. जसवन्त पुत्र रामस्वरूप नि0 ग्राम आलमपुर पिपरिया थाना बण्डा शाहजहाँपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
2- उ0नि0 सत्यवीर सिंह, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
3- उ0नि0 नीरज कुमार सिंह, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
4- मु0आ0 146 ज्ञानेश शर्मा, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
5- का0 2008 बाबूराम, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
6- का0 2089 मोहित पवांर, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
7- का0 2054 विक्रान्त मलिक थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,