भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने डीएपी की उपलब्धता न होना और उसकी कालाबाजारी रोकने सहित किसानों की समस्याओं से संबंधित11 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार को सौंपा
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की हुई मासिक पंचायत में डीएपी की उपलब्धता न होना और उसकी कालाबाजारी रोकने सहित किसानों की समस्याओं से संबंधित11सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार को देते हुए तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
तहसील स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुई पंचायत के दौरान यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल सिंह यादव के प्रथम वार तिलहर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
इस दौरान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने डीएपी की उपलब्धता न होना और उसकी कालाबाजारी व ओवर रेटिंग रोकने, नियमानुसार सभी सोसाइटियों पर किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने, तिलहर गल्ला मंडी में लगे सरकारी धान क्रय केंद्रों पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने और उसकी जांच कराने सहित किसाने की समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय मांग पत्र पंचायत स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी को देते हुए तत्काल समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
पंचायत के दौरान यूनियन के तहसील अध्यक्ष गेंदन लाल वर्मा, रमेश चंद्र शर्मा,श्रीकृष्ण जाटव,नीलेश देव,राजपाल यादव,विनोद गंगवार, पूसेराम वर्मा,फिरोज खां, श्रीनिवास प्रजापति,रेनू प्रजापति,प्रेमवती सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।