भाजपा जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने तिलहर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
भाजपा जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बृहस्पतिवार की शाम नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लेते हुए अस्पताल में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताई।
इस दौरान भाजपा के युवा नेता ने अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीज से प्राइवेट फीस लेने का आरोप लगाया भाजपा प्रभारी मंत्री के अस्पताल में आने की खबर से पहले करीब 4:30 बजे सीएमओ डॉक्टर आर पी गौतम और उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इमरजेंसी कक्ष आदि कमरों में तत्काल बेड पर चादरें बिछाई गई।
अस्पताल में गंदगी को लेकर उपजिलाधिकारी ने पहले ही नाराजगी जताते हुए तत्काल स्वीपर को बुलाकर सफाई करवाने के निर्देश दिए।करीब 5:00 बजे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप का काफिला अस्पताल पहुंच गया। प्रभारी मंत्री ने आते ही सीएमओ से पूछा कि डॉक्टर किस समय तक मौजूद रहते हैं सीएमओ ने बताया कि दो बजे तक डॉक्टर रहते हैं मंत्री ने कहा कि दो बजे के डॉक्टर कहां चले जाते हैं इस बात का सीएमओ कोई संतोष जनक जवाव नहीं दे सके।
इमरजेंसी कक्ष में पहुंचते ही प्रभारी मंत्री ने गांव बिहारीपुर मुड़िया के 10 वर्षीय बुखार पीड़ित अमन और उसके तामीरदारों से बात की। माथे पर पानी की पट्टी होने पर उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि तत्काल बर्फ का इंतजाम करके बच्चे का बुखार नियंत्रित किया जाए। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी कक्ष में रखे मरीज के रजिस्टर को बारीकी से चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ऋतुराज राठौर से जवाब सवाल किया। अस्पताल के अंदर डॉक्टर कक्ष को खुलवाकर उसे भी चेक किया। अंदर कक्ष में गंदगी मिलने पर मंत्री ने सीएमओ से नाराजगी जताई।
इसके बाद प्रभारी मंत्री एक्सरा कक्ष पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक्सरा मशीन को पुरानी बताते हुए तत्काल इसे बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान एक्सरा रिपोर्ट जिला मुख्यालय से आने के बाद मिलने की शिकायत पर उन्होंने सीएमओ से तत्काल व्यवस्था में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।बही भाजपा युवा नेता राम लखन कुशवाहा ने मंत्री को बताया अस्पताल के डॉक्टर मरीज को प्राइवेट दवा देते हैं! जिसकी प्राइवेट फीस लेते हैं और अस्पताल में मरीजों की दवा लेने के लिए लंबी कतार लगती है!
और ऑपरेशन के भी सरकारी अस्पताल में मरीजों से रुपए लिए जाते हैं! जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। प्रभारी मंत्री ने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पाई गई। डॉक्टरों की ड्यूटी 2:बजे के बाद भी लगाई जाएगी जिससे बाद में आने वाले पर मरीजों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 सालों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास किया है तिलहर के स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
इस दौरान विधायक सलोना कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष के सी मिश्रा, सीएमओ आर पी गौतम, चिकित्साधीक्षक डॉक्टर उमेंद्र राठौर, उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय सहित भाजपा के जिला और नगर स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।