BREAKING NEWS : समाजसेवी मिर्ज़ा अज़ीम बेग का बीमारी के चलते हुआ निधन, कटरा नगर में शोक की लहर
टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
कटरा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं म्रदुल व्यवहार के धनी व्यक्ति मिर्ज़ा अज़ीम बेग का निधन हो गया है। मिर्ज़ा अज़ीम बेग के निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
मीरानपुर कटरा नगर के मुहल्ला मुगलान निवासी समाजसेवी मिर्ज़ा अज़ीम बेग की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान हालत बिगड़ी, कल तबियत बिगड़ने पर अज़ीम बेग को स्वजनों ने के बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहाँ से आज डॉक्टरों ने अज़ीम बेग को लखनऊ रेफर कर दिया था। लखनऊ जाते समय सीतापुर के पास मिर्जा अजीम बेग का इंतेकाल हो गया है। परिजन श्री मिर्जा का शव नगर में वापस ला रहे है!