• Thu. Dec 5th, 2024

चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने पालिका के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण, आउट सोर्सिंग 252 कर्मियों को कैंप कार्यालय पर किया तलब, कराई गिनती

Bytennewsone.com

Oct 11, 2024
46 Views

चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने पालिका के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण, आउट सोर्सिंग 252 कर्मियों को कैंप कार्यालय पर किया तलब, कराई गिनती



टेन न्यूज़ !! ११ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने नगर पालिका में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को शीघ्र कंपलीट करने के निर्देश दिए । उन्होंने आउट सोर्सिंग ठेके पर चल रहे सभी 252 कर्मियों को कैंप कार्यालय पर तलब कर परिचय के साथ गिनती कराई ।
गुरुवार को अपरान्ह डेढ़ बजे चेयरपर्सन हाजरा बेगम पालिका कार्यालय पहुंची ।

उन्होंने ईओ कल्पना शर्मा , आरआई सुशांत कुमार , प्रधान लिपिक अयूव हुसैन व मौजूद सभासद आसिफ खान , अभिषेक सिंह , अकरम पाला , परविंदर यादवतथा हितेश गुप्ता के सानिध्य में सर्व प्रथम पालिका प्रांगण में निर्माणाधीन सभागार / अध्यक्ष कार्यालय का निरीक्षण किया । उन्होंने ठेकेदार प्रदीप गुप्ता से भवन निर्माण को शीघ्र कंप्लीट करने के निर्देश दिए ।

इसके बाद चेयरपर्सन ने पालिका में ठेके पर चल रहे सभी 252 आउट सोर्सिंग कर्मियों को कुदरत मंजिल स्थित कैंप कार्यालय पर को तलब किया । इस दौरान विभिन्न अनुभागों व वार्डों में कार्यरत कर्मियों का सफाई नायक वार परिचय करते हुए गिनती भी कराई । जिसमे तमाम कर्मी अनुपस्थित रहे कर्मियों की सूची तैयार करवाई ।

उन्होंने बताया कि जो लोग अनुपस्थित हैं उनके बारे में जांच कराई जाएगी कि वह काम कर रहा है अथवा नहीं । काम किए बिना वेतन लेने की पुष्टि होने पर न केवल उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा । बल्कि इस बात को छिपाने वाले दोषियों के खिलाफ भी करवाही की जाएगी ।

चेयरपर्सन की इस कार्यवाही से पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया । देर शाम तक कराई गई गिनती में आरआई सुशांत कुमार , एसआई राजीव कुमार , प्रधान लिपिक अय्यूब हुसैन ,लिपिक इस्लाम अली , शाजिल अली खान , अरविंद कुमार , नईम फरीदी के अलावा सफाई नायक भी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed