विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बृहद मानसिक स्वास्थ्य मेला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
टेन न्यूज़ !! ११ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
दिन बृहस्पतिवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जनपद कन्नौज(विनोद दीक्षित अस्पताल) परिसर में बृहद मानसिक स्वास्थ्य मेला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसका उदघाटन माo सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला ज़ज् श्रीमती लवली जायसवाल महोदया जनपद कन्नौज के द्वारा किया गया। माo अपर जिला ज़ज महोदया द्वारा बताया गया कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ही जोर देने की जरूरत है।
मानसिक स्वास्थ्य मेले में उपस्थित टीम DMHP के द्वारा लोगो का स्वास्थ परिक्षण(जांच एवं उपचार) करते हुए दवा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम मे एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ ओ.पी.गौतम ने भी विस्तार से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। और साथ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ गंगाराम यादव MD, डॉ स्वाति कटियार MD, क्लिनिकल Psychologist ShristiNanda, Psychiatric सोशल वर्कर निकिता तंवर, Psychiatric Nurse अभिषेक के द्वारा आए मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया,
कार्यक्रम का संचालन डॉ रविप्रताप के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ जितेंद्र नाग डिप्टी सी.एम.ओ,डॉ बृजेश शुक्ला डिप्टी सी.एम.ओ,वाई के मंजुल अपर शोध अधिकारी, डॉ आतिफ हसन सिद्दीकी डिस्ट्रिक्ट Epidemologist, हूमा खान FLC NCD इत्यादि का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग रहा, टीम DMHP कन्नौज के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान के साथ NCD नोडल द्वारा आभार सहित किया गया.