सत्य भारती स्कूल भोजपुर के बच्चों ने रैली के माध्यम से–जिंदगी अनमोल है में सड़क सुरक्षा के नियमों को रैली के माध्यम से समाज में लोगों को जागरूक किया
टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सत्य भारती स्कूल भोजपुर के बच्चों ने DFC के अंतर्गत ग्रामीण की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जैसे गांव की नली नाला चोक हो जाना ,जगह-जगह कूड़ा करकट डालना, शराब पीना, जुआ खेलना,रोड पर एक्सीडेंट होना जैसी समस्या पर चर्चा की और चर्चा करने के बाद छात्रों ने जिंदगी है अनमोल टॉपिक के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के अंतर्गत काम किया ।
जिसमें बच्चों ने रैली के माध्यम से–जिंदगी अनमोल है में सड़क सुरक्षा के नियमों को रैली के माध्यम से समाज में लोगों को जागरूक किया। जिसमें बच्चों ने सड़क के बीच में गड्ढों पर वेरीगेटिंग और डेंजर लोगो साइन लगाया और आने जाने वाले लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करें।
अपनी दिशा की ओर चलने के दिशा निर्देशों को बताकर अवगत कराया। इस कार्य में ग्रामीण के मोहम्मद हनीफ मोहम्मद अनीस, खयाली राम, आसीम, सुनील सक्सेना आदि लोगों का सहयोग रहा ।
सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार,व अध्यापक- शिवम वर्मा,रेखा रानी,करुणा,रश्मि,विवेक गंगवार,प्रवीण कुमार, व शालू आदि का सहयोग रहा। डीएफसी टीम के सदस्य सचिन,अल्तमश, तरुण कोहली,रंजीत,शिवम,लवी सिंह छात्रों ने ग्रामीण लोगों को जागरूक किया