• Tue. Mar 25th, 2025

उच्च प्राथमिक विद्यालय दबथुवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो रैली निकली

Bytennewsone.com

Jul 2, 2024
91 Views

उच्च प्राथमिक विद्यालय दबथुवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो रैली निकली



टेन न्यूज़ !! 02 जुलाई २०२४ !! अश्वनी कुमार ,जिला ब्यूरो मेरठ


सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय दबथुवा से गांव में होती हुई प्राथमिक वि दबथुवा 3 के बच्चो के मिलकर नामांकन के लिए गांव की गथलियों में गई जिसमे बच्चो ने हाथ में स्लोगन लिखे हुए वन टू थ्री बेसिक शिक्षा फ्री,पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की,चाहे आधी रोटी खाओ अपने बच्चे जरूर पढ़ाओ के नारे बोलते हुए डा भीमराव अंबेडकर भवन दबथुवा पहुंचे वहां पर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाल सिंह ने आह्वान किया

सभी अभिभावक अपने 6से 14 वर्ष तक के बच्चो एडमिशन कराए कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए शत प्रतिशत बच्चो का विद्यालय में नामांकन हो बच्चो की सरकारी सुविधाओं के बारे में भी ग्रामवासियों को अवगत कराया स्कूल चलो अभियान रैली में मुख्यरूप से प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाल सिंह सुमन वर्मा, कामिनी कौशल खुशबू, सत्तों देवी,नीरू बाला रेखा ,अंजू प्रधानाध्यापक ममता रानी,अर्चना,अंजना शर्मा ,विनीता राणा व अन्य ग्रामवासी शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed