जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील जलालाबाद में आयोजित किया गया
टेन न्यूज़ !! १८ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील जलालाबाद में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका की 03, बीडीओ की 08, विद्युत की 05, पुलिस 5, तहसीलदार 09 कुल 30 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।
ग्राम गुनारा में तालाब पर कब्जे की शिकायत मिलने पर लेखपाल के विरुद्ध चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायातों को गुवत्तापूर्ण निस्तारण कर कमजोर और पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी नाली, खडन्जा, चक मार्ग आदि तोड़ने तथा अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना तथा प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों प्रेषित करने के निर्देश दिय। उन्होने ग्राम गुनारा में तालाबों को पाटने तथा उन पर कब्जे की शिकायत मिलने पर लेखपाल नीशू के विरुद्ध चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एडीएम न्यायिक, बीडीओ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच करके तालाब कब्जा मुक्त करने हेतु निर्देशित किया।
उप जिलाधिकारी जलालाबाद के स्टेनो द्वारा ग्राम पंचायत हराचचोरा उर्फ मोहनिया पहुरा में पानी टंकी के निर्माण में बाधक पेड़ों की नीलामी की फाइल लंबित रखने के कारण जिलाधिकारी ने स्टेनो के विरुद्ध चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। सहायक परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
उन्होने उपजिलाधिकारी जलालाबाद को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधित शिकायतों का निस्तारण राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कराए प्राप्त शिकायतों को मौके पर जाकर उनका निस्तारण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों का सुपरविजन अच्छे ढंग से करें जिससे कार्यों में गति एवं गुणवत्ता आए। शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निस्तारण कर संपूर्ण समाधान दिवस को सफल बनाएं।