कांग्रेसियों ने कुंज बिहारी धर्मशाला में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को पुण्यतिथि पर याद किया
टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज में मोहल्ला अजय पाल में स्थित कुंज बिहारी धर्मशाला में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आधुनिक भारत और संचार क्रांति के जनक पंचायती राज के निर्माता और मतदाता की 21 साल से उम्र 18 साल करने वाले युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनको कन्नौज जनपद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्यों को भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम योगदान के लिए याद किया गया
अवसर पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त कोऑर्डिनेटर जब प्रद्युम्न दुबे जी करिश्मा ठाकुर जी उपस्थिति रही इन्होंने भी प्रधानमंत्री जी को खिराज अकीगत पेश की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए क्या आवाहन किया
इस अवसर पर जनपद कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल प्रमोद शाह जी जिला प्रवक्ता शमशाद भाई पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्रा पीसीसी सदस्य और माइनॉरिटी मंत्री संजय पाल जी पीसी शरद विजेंद्र फौजी की यूथ अध्यक्ष महिला अध्यक्ष रीना जी निशक्तजन अध्यक्ष आकाश कटिहार जी लियाकत भाई बासी जान साहब पारुल त्रिपाठी मोहित नसरुद्दीन भाई सोशल मीडिया प्रभारी फरदीन खान मोहम्मद आमिर अंसारी
एडवोकेट आदिल अंसारी सलमान खान शकीरा भाइयों सत्य प्रकाश जी वासिफ खान फरहान खान एहसान उल हक माइनॉरिटी प्रदेश सचिव सरफराज खान फैसल खान एडवोकेट इमरान अली जावेद उस्मानी फिरदौस खान आरिफ अंसारी शशिकांत गुप्ता जी राजीव कुमार श्रीवास्तव जी गुड्डू गांधी अमोल दीक्षित महेश पांडे अशोक कनौजिया आशीष शुक्ला हरमोहन सिंह यादव दिनेश पाल पंकज कुमार गुप्ता प्रदीप केलकर जी हलीम मेरा सिद्दीकी सिराज सत्येंद्र एडवोकेट राजेश्वर दयाल भाभी अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में आए हुए कोऑर्डिनेटरों ने जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष से संगठन सृजन अभियान के तहत मंत्रणा की और दिशा निर्देश दिए