नेशनल हाइवे के भक्सी तिराहे पर अंडर पास और ब्रेकर बनवाने हेतु SDM को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज़ !! १२ मई २०२५ !! रिपोर्टर: अमुक सक्सेना@ तिलहर/शाहजहाँपुर
जनपद शाहजहांपुर के तहसील तिलहर क्षेत्रगत नेशनल हाईवे भक्सी तिराहा पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों ने घटनाओं की रोकथाम हेतु अंडर पास व टेबल टाइप ब्रेकर बनवाने के लिए तीसरी बार डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम तिलहर को सौंपा है।
कांग्रेसियों ने ज्ञापन में चेतावनी देकर कहा कि अगर तिराहे पर जल्द से जल्द ब्रेकर और अंडर पास नहीं बना तो रोड (हाईवे) जाम किया जाएगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशाशन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में अजय पाठक जिला सचिव, प्रोफेसर डॉ जाने आलम प्रदेश सचिव मुस्लिम अल्पसंख्यक, मो० इरशाद विधानसभा उपाध्यक्ष ,
अनस अहमद महासचिव , शमसुद्दीन विधानसभा सचिव , लट्टू खान विधानसभा सचिव,
बाबर बेग ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी, मोहिद खान ब्लॉक उपाध्यक्ष, अफजाल हुसैन खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,
सैयद फिरोज अली विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, मोहमद अच्छन खां नगर अध्यक्ष कटरा , मकदूम अली नगर अध्यक्ष खुदागंज
समेत राम सिंह, प्रवीण त्रिपाठी आदि व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।