नया आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन हेतु इन बैंकों में संपर्क करें : जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
नये आधार कार्ड बनवाने व आधारकार्ड में संशोधन संबंधित समस्याओं (नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाईल नंबर आदि के) संशोधन हेतु जनसामान्य को असुविधा हो रही है, जिसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा एसडीएम व अन्य संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आधार संबधित समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।
नये आधारकार्ड व आधारकार्ड में संशोधन हेतु हेड पोस्ट ऑफिस कैंट सहित जनपद की निम्न दी गई बैंकों में नया आधारकार्ड बनवाया अथवा आधार संशोधन कराया जा सकता है।
नया आधार कार्ड बनावाने हेतु बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेशन रोड तिलहर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा जलालाबाद, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पुवायां, बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिश्रीपुर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा निगोही, आईडीबीआई शाहजहांपुर, आईसीआईसीआई शाहजहांपुर, एचडीएफसी शाहजहांपुर में पहुंच कर नया आधारकार्ड बनवाया जा सकता है
तथा आधारकार्ड संशोधन हेतु बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा-बलेली, भरगावां, कटरा, ढकिया तिवारी, हम्जापुर निगोही, जलालपुर दीपपुर, जमुही, कांट, कटिया बुजुर्ग, केरूगंज, टकिया पुवायां में पहुंच कर आधारकार्ड संशोधन का कार्य कराया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए अग्रणी शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा गोविंदगंज मोबाइल नंबर 847709739, अधीक्षक मुख्य डाक मोबाईल नंबर 9415208130 व नगर मजिस्ट्रेट मोबाईल नंबर 9454415888 से संपर्क किया जा सकता है।