• Thu. Nov 14th, 2024

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को कचियानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर लगी रही भक्तों भीड़

Bytennewsone.com

Jun 11, 2024
72 Views

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को कचियानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर लगी रही भक्तों भीड़



टेन न्यूज़।। 11 जून 2024।। अमुक सक्सेना।। तिलहर/शाहजहांपुर


ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के लिए नेशनल हाईवे स्थित काच्यानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ने लगी।

यहां पर तमाम श्रद्धालुओं ने पूरी, सब्जी, बूंदी और हलवा का हनुमान बाबा पर भोग लगाकर भंडारा किया। भक्तों ने हनुमान मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़कर अपनी अपनी मन्नत मांगी हनुमान बाबा के दरबार में हो रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

नेशनल हाईवे स्थित काच्यानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर सुबह से सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी।सुबह से ही भक्तों ने हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ा कर अपनी अपनी मन्नत मांगी

वहीं श्रद्धालुओं ने हनुमान बाबा पर पूरी सब्जी हलवा बूंदी का भोग लगाकर मंदिर में भंडारा किया भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिषद के महंत राम लखन गिरी ने बताया जब से मंदिर नेशनल हाईवे से पीछे को बढ़ाकर स्थापना की किया गया।

तब से मंदिर कि मान्यता और बढ़ गई मंगलवार को हनुमान बाबा मंदिर पर कई श्रद्धालु जाकर हनुमान बाबा पर भोग लगाकर भंडारा करते हैं और सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।उधर नगर में कई जगहों पर भक्तों ने पूरी सब्जी ,शरबत का भंडारा किया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भंडारे का ग्रहण किया

उधर जगह जहां पर शरबत व भंडारे का आयोजन किया पोटर गंज गल्ला मंडी बाई पास चौराहा व बियागंज भक्शी तिराह पर भंडारे का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed