45 Views
दि किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में गन्ना विभाग की ओर से आयोजित किसान मेला का डिप्टी केन कमिश्नर ने फीता कटकर उद्घाटन किया
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
दि किसान सहकारी चीनी मिल में डिप्टी केन कमिश्नर राजीव राय ने डीसीओ वा जीएम के सानिध्य में गन्ना सट्टा सर्वे प्रदर्शन मेला का फीता कटकर उद्घाटन किया । यह मेला 23 सितंबर तक चलेगा ।
चीनी मिल परिसर में गन्ना विभाग की ओर से आयोजित किसान मेला का डिप्टी केन कमिश्नर ने फीता कटकर उद्घाटन किया ।
उन्होंने डीसीओ जितेंद्र कुमार मिश्रा , जीएम जंग बहादुर यादव , सीसीओ दमिनेश राय , चीफ निजीनियर महेंद्र यादव तथा किसान नेता पुष्पराज सिंह यादव के सानिध्य में मेला में लगे स्टालों का अवलोकन भी किया । इस मौके पर पहुंचे गन्ना किसानों ने अपने सट्टा सर्वे की भी जानकारी ली ।