• Thu. Dec 5th, 2024

नगर पंचायत कटरा के तालाबों को कब्जा मुक्त कराने एवँ तालाबों का सुंदरीकरण कराने के उपजिलाधिकारी ने दिए निर्देश, लेखपाल व नगर पंचायत टीम ने किया मौका मुआइना, कब्जेदारों में मचा हडकम्प 

Bytennewsone.com

Nov 19, 2024
62 Views

नगर पंचायत कटरा के तालाबों को कब्जा मुक्त कराने एवँ तालाबों का सुंदरीकरण कराने के उपजिलाधिकारी ने दिए निर्देश, लेखपाल व नगर पंचायत टीम ने किया मौका मुआइना, कब्जेदारों में मचा हडकम्प



टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बीते माह में तिलहर एसडीएम जीत सिंह रॉय ने मीरानपुर कटरा की ईओ कल्पना शर्मा के साथ तालाबों का स्थलीय निरीक्षण करके नगर पंचायत को तालाबों को कब्जा मुक्त कराने एवँ तालाबों का सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए थे।

नगर पंचायत कर्मचारी एवं राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ तालाब पर तालाब को कब्जा मुक्त करने के लिए अतिक्रमण कार्यों को चिन्हित किया है लेखपाल कमलेश मिश्रा सब इंस्पेक्टर मोनिका चौधरी गौरव कुमार नगर पंचायत के अजय कुमार सैनी ने मौके पर पहुंचकर तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित कर हटाने के लिए कहा है

तालाब में अवैध रूप से दो दर्जन से अधिक स्थाई रूप से होकर रखकर कब्जा करने वाले एवं दो स्थाई रूप से पक्के भवन बनकर कब्जा करने वालों को तत्काल तालाब से हटाने के लिए कहा गया है इस दौरान तालाब पर अवैध रूप से कागज से अधिक अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है

तिलहर एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया है कि के शासन की मनसा अनुसार सार्वजनिक तालाबों पर अवैध कब्जा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं इसके लिए अतिक्रमणकारियों सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे और नगर पंचायत प्रशासन तालाबों का नियमानुसार सौंदरीकरण करकर तालाबों को का रख रखाव ठीक करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed