37 Views
उप जिलाधिकारी तिर्वा ने यू0आर0एस0वी0 पाठक हास्पिटल तिर्वा एवं मेडिकल काॅलेज के सामने सुरेखा हास्पिटल तिर्वा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी

टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार एवं डा0 मनोज कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालाबाद ने संयुक्त रुप से आज यू0आर0एस0वी0 पाठक हास्पिटल तिर्वा एवं मेडिकल काॅलेज के सामने सुरेखा हास्पिटल तिर्वा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी
निरीक्षण के दौरान उन्होने यू0आर0एस0वी0पाठक हास्पिटल तिर्वा में आपरेशन कक्ष (डिलीवरी) रुम में व्यवस्थायें व वार्ड की साफ-सफाई तथा बेड पर साफ चादर और पेयजल की व्यवस्था ठीक पाये जाने पर कहा कि इसी प्रकार समुचित व्यवस्थाये रहना चाहिये। उन्होने निर्देश दिये कि ओपीडी का रजिस्टर बनाये और पूर्ण रुप से मेंटेन रखें
इसी प्रकार मेडिकल काॅलेज के सामने सुरेखा हास्पिटल तिर्वा में निरीक्षण के दौरान डाक्टर, कम्पाउंडर, नर्स व अन्य कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति समय से न पाये जाने, बेड में चादर न पाये जाने, बेसमेंट में वेन्टीलेशन न होने, अस्पताल/डिलीवरी रुम/बाथरुम आदि में गंदगी पाये जाने तथा महिला व पुरुष का बाथरुम अलग-अलग न मिलने और शुद्व पेयजल की व्यवस्था न होने की स्थिति पायी गयी। उन्होने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थायें अस्त-व्यस्त मिलने पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्य चिकित्साधिकारी को भेज दी जायेगी