नामित जनपदीय नोडल अधिकारी चर्चित गौर ने हर घर जल नल योजना, गो आश्रय स्थल लागत की परियोजनाओं का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
नामित जनपदीय नोडल अधिकारी चर्चित गौर ए0सी0ई0ओ0 यूपीसीडा द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल नल योजना गो आश्रय स्थल एवं जनपद कन्नौज की रू0 50.00 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया
इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड जलालाबाद के ग्राम पंचायत मीरपुर के निरीक्षण में अवर जलाशय क्षमता 50 कि0ली0/12 मी0 स्टेजिंग, नलकूप, बाउण्ड्रीवाल, वितरण प्रणाली तथा 296 नग गृह नल संयोजन इत्यादि कार्य पूर्ण पाया। योजना की स्वीकृृत लागत रु0 122.20 लाख के सापेक्ष रु0 108.44 लाख व्यय किया जा चुका है। योजना से क्लोरीन युक्त जलापूर्ति की जा रही है। फर्म के परियोजना प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि योजना के आटोमेशन एवं इन्टीग्रेशन का कार्य कराया गया है
जिसमें अवर जलाशय में पानी के स्तर की लगातार जानकारी होती रहती है उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम मीरपुर हर घर जल नल प्रमाणित है योजना का रख-रखाव 10 वर्ष तक फर्म द्वारा सुचारु रूप से किया जाये और जलापूर्ति समय से होना चाहिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए
तत्पश्चात उन्होंने वृहद गो संरक्षण केन्द्र-जसपुरापुर सरैया (पुरसा) विकास खण्ड-जलालाबाद का निरीक्षण कर सर्वप्रथम गोवंश को माल्यार्पण कर गो-पूजन किया
निरीक्षण के समय केन्द्र में 179 संरक्षित गोवंश पाए गए, जिन्हें 104 नर तथा 75 मादा गोवंश को पृथक रखने के निर्देश दिए
उन्होंने निर्देश दिए कि बीमार गौवंशों का समुचित इलाज समय से किया जाए कहा कि गोवंशों की देखभाल हेतु केयर टेकरो की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए
गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के भरण पोषण हेतु 200 कुन्तल भूसा तथा 15 कुन्तल पशु आहार मौके पर पाया गया एवं पीने हेतुु स्वच्छ पानी की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई गोवंश आश्रय स्थल में साफ सफाई न पाये जाने पर निर्देशित किया कि गौशाला में नियमित रूप से साफ सफाई रखी जाए
एवं प्रांगण में एकत्र कम्पोस्ट खाद को शीघ्र विक्रय कर अर्जित धनराशि को गोवंश आश्रय स्थल के नाम से संचालित खाते मेें जमा किया जाए
उन्होंने रू0 50.00 करोड से अधिक लागत की परियोजना के अन्तर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, तिर्वा, कन्नौज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना पर मूल स्वीकृति वर्ष 2013 में रू0 5974.00 लाख की प्राप्त हुयी। जिसके उपरान्त वर्ष 2021 में परियोजना पर पुनरीक्षित लागत रू0 12642.82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसके सापेक्ष शासन द्वारा अब तक रू0 9898.80 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्यदायी संस्था द्वारा रू0 9898.80 लाख का व्यय करते हुए भौतिक प्रगति लगभग 92 प्रतिशत प्राप्त कर ली गयी है। परियोजना के कार्य पूर्ण करने की तिथि 12.10.2025 है
परियोजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की गुणवत्ता प्रथम दृष्तया सन्तोषजनक पायी गयी
यह भी अवगत कराया गया कि परियोजना की थर्ड पार्टी जांच एच0बी0टी0यू0, कानपुर सेे करायी गई है, जिसकी रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। उन्होंने रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
उन्होंने रू0 50.00 करोड से अधिक लागत की परियोजना के अन्तर्गत कुतलूपुर, मकरन्दनगर में निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद कन्नौज पुनर्गठन पेयजल योजना का निरीक्षण किया
अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना की स्वीकृत लागत रू0 66.80 करोड़ के सापेक्ष रू0 12.09 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई है, जिसके सापेक्ष रू0 12.09 करोड़ की धनराशि व्यय करते हुए 30 प्रतिशत की भौतिक प्रगति प्राप्त की गयी है परियोजना को मई 2026 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है प्रथम उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया जा चुका है। द्वितीय किस्त जारी होना अपेक्षित है परियोजना के अन्तर्गत 9608 कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित है इस योजना में बनी टंकी को 2 ट्यूबेल से भरा जाएगा
भ्रमण के समय मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे