• Sat. Jul 27th, 2024

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० लखनऊ के द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल उमर्दा, कन्नौज का निरीक्षण किया

Bytennewsone.com

May 20, 2024
46 Views

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० लखनऊ के द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल उमर्दा, कन्नौज का निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! २० मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


डॉ० विजय बहादुर द्विवेदी निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० लखनऊ के द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल उमर्दा, कन्नौज का निरीक्षण किया गया l इस दौरान उन्होंने सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स पर मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी के कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य को गुणवत्तायुक्त कराने हेतु निर्देशित किया।

केन्द्र पर खुले प्रक्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर पौध रोपण करने तथा साथ ही हाईटेक नर्सरी में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त पौध उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी कहा कि किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाये तथा उनको नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान की जाये।

निदेशक ने जनपद में संचालित शीतगृह गिरीराज रेफ्रीजरेशन प्रा०लि० फगुआ, कन्नौज एवं तिर्वा कोल्ड स्टोरेज प्रा०लि०, तिर्वा कन्नौज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शीतगृह स्वामी को ससमय आलू की निकासी सुनिश्चित करने एवं किसानों को आलू निकासी के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये ।

साथ ही निर्देश दिये कि कोल्ड स्टोरेज में अण्डों का भण्डारण कदापि न किया जाये। निरीक्षण के दौरान श्री सी०पी० अवस्थी, जिला उद्यान अधिकारी, कन्नौज, श्री रजनीश पाण्डेय, प्रभारी शीतगृह तथा श्री प्रवीन कुमार, प्रभारी सी०ओ०ई० उमर्दा, कन्नौज आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed