जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त के साथ नगर क्षेत्र में रात्रि में बस स्टॉप तथा मेडिकल कॉलेज स्थित बने आस्थाई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर
नगर क्षेत्र में राहगीरों के ठहरने, बेसहारा लोगों के लिए आश्रय हेतु रैन बसेरे बनाए गए हैं। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त के साथ नगर क्षेत्र में 13 दिसंबर को रात्रि में बस स्टॉप तथा मेडिकल कॉलेज स्थित बने आस्थाई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, पेय जल,कंबल, चारपाई, रजाई, तथा शीतकालीन के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरा मे साफ सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई, की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था रखी जाय। प्रीति दिन रात्रि में अलाव का प्रबंध किया जाए।
उन्होने कहा कि रैन बसेरों में अनावश्यक व्यक्तियों का ठहराव न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। आश्रय लेने हेतु जिसकी भी एन्ट्री हो उसका पहचान पत्र अवश्य देखे एवं रजिस्ट्रर में दर्ज करें। आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्बर अवश्य दर्ज हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।