जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा रात्रिकाल लगभग 10.35 बजे स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही के दिए आदेश
मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को गम्भीरता से नहीं लिए जाने के कारण जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध दिए कार्यवाही के कड़े निर्देश
पर्यवेक्षणीय दायित्वों एवं अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण रखने के दृष्टिगत प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज स्पष्टीकरण तलब।
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 13-12-2024 को रात्रिकाल लगभग 10.35 बजे स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेन्टर में श्री बन्नेबख्श पुत्र श्री गान्युबख्श निवासी रामनगर कालोनी बण्डा, शाहजहाँपुर भर्ती पाये गये उनके साथ मौजूद तीमारदार द्वारा अवगत कगाया गया कि उनके द्वारा सायकाल लगभग 06.30 बजे मरीज को पेट की समस्या के कारण भर्ती कराया गया था। मरीज का पेट काफी फूला हुआ था।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा० शिखर, एन०पी० जे० आर द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा रात्रि 08.00 बजे उक्त मरीज के इलाज हेतु सर्जन डॉ० हर्ष, एन०पी० जे० आर को कॉल कर बुलाया गया है, किन्तु वह नहीं आये हैं।
इस प्रकार गम्भीर स्थिति में मरीज को सायकात 06:30 बजे से भर्ती कराये जाने के उपरान्त लगभग 6 घण्टे से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपराना भी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही करायी गयी और कॉल करने के उपरान्त लगभग 02:00 घण्टे अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी चिकित्सक उपस्थित नहीं हुये।
मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को गम्भीरता से नहीं लिए जाने के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा चिकित्सकों की स्वेच्छाचारिता, लापरवाही एवं संचेदनहीनता के लिए उत्तरदायी चिकित्सको के विरूद्ध कार्यवाही करने करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा पर्यवेक्षणीय दायित्वों एवं अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण रखने के दृष्टिगत प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज राजेश कुमार को 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध करने के कड़े निर्देश दिए है।
इस दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार मौजूद रहे।