• Sun. Jan 19th, 2025

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए, मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने हेतु किया निर्देशित

Bytennewsone.com

Dec 2, 2024
25 Views

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए, मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने हेतु किया निर्देशित



टेन न्यूज़ !! ०२ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने राजकीय स्वसाशी महा विद्यालय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। इस दौरान उन्होने इमरजेंसी वार्ड, ओषधि वितरण कक्ष, लाभार्थी आयुषमान कार्यालय, ओपीडी एवं हेल्प डेस्क सहित साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता कर उनका हाल भी जाना।

जिलाधिकारी ने औषधि वितरण कक्ष की लाइन मे लगे लोगो से जानकारी ली कि उन्हे कोई असुविधा तो नही। लाभार्थी आयुषमान कार्यालय में प्रतिदिन बनाए जाने वाले आयुषमान कार्ड के विषय में पूछा तथा प्रतिदिन कार्ड बनाये जाने की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। हेल्प डेस्क पर मरीजो की सहायता करने तथा उन्हे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्दशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बेड के लिए प्रतीक्षा न करना पड़े यह भी सुनिश्चित किया जाए, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सभी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें तथा उन्हें आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नियमित रूप से भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी मरीज से दुर्व्यवहार या लापरवाही बरतने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, मेडिकल कालेज के प्रधानचार्य राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *