• Sun. Jan 19th, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर किया गया

Bytennewsone.com

Dec 2, 2024
34 Views

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर किया गया



टेन न्यूज़ !! ०२ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


रविवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्रीमती बबिता रानी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार, शाहजहाँपुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री पीयूष तिवारी द्वारा की गई।
सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा आधिकारी के द्वारा मा० सचिव महोदय श्री पीयूष तिवारी को बुके (गुलदस्ता) भेट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I
मा० सचिव द्वारा विश्व एड्स दिवस पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि एड्स को फैलने से सुरक्षा एवं जानकारी व जागरूकता के द्वारा रोका जा सकता है यह गर्भवती महिला से उसके शिशु को नहीं होता है यह हाथ मिलाने से नहीं फैलता है उन्होंने ने एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिये कहा इसी के साथ नि: शुल्क अधिवक्ता, मध्यस्थता केन्द्र व 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के विषय पर चर्चा की व टोल फ्री नंबर 18001805235 एवं प्राधिकरण की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आर०के० गौतम द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिये कहा एवं बताया कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है उन्होंने महिलाओं में जागरूकता फ़ैलाने के लिये कहा एड्स की जांच बहुत ही सरल तरीके से सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डा० घनश्याम विश्व एड्स दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं एड्स को कैसे रोका जा सकता है के विषय में बताया I उप जिला क्षय रोग अधिकारी श्री मो० फैसल ने विश्व एड्स दिवस पर चर्चा कि एवं जागरूकता अभियान के बारे में बताया I श्रीमती नन्दिनी ने एड्स के विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एड्स से सुरक्षा जानकारी ही बचाव है यह मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देता है
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के फ्रंट ऑफिस पी०एल०वी० श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मो० अफजल, डा० मनोज मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो० इमरान, जिला समन्वयक आशीष श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *