• Tue. Mar 25th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

Bytennewsone.com

Jul 26, 2024
74 Views

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न



सैम-मैम परियोजना में खराब प्रगति पर मदनापुर, जैतीपुर, पुवायां, निगोही, ददरौल एवं खुटार के सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देशः जिलाधिकारी


टेन न्यूज़ !! २६ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्ष्ता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति/जिला टास्क फोर्स (हॉट कुक्ड मील योजना) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संभव अभियान 4.0 (पोषण संवर्धन की ओर एक कदम) माह-जून, 2024 से सितंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है, जिसमें सैम बच्चों का चिंहाकन, उपचार, सन्दर्भन एवं सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबंधन के साथ-साथ कुपोषण की रोकथाम हेतु सामुदायिक व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाना है।

मातृ पोषण के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार, स्वस्थ्य जाँच (पोषण ट्रैकर ऐप पर वजन / लम्बाई की फीडिंग) कराते हुए उनके पोषण और स्वस्थ्य हेतु सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन करना है।

सी०एम० डैशबोर्ड की माह-जून, 2024 की रिपोर्ट में जनपद की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होने खराब प्रगति वाली परियोजनाओं मदनापुर, जैतीपुर, पुवायां, निगोही, ददरौल एवं खुटार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए आगामी माहों में प्रगति होने तक प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की प्रगति का अनुश्रवण भी शासन स्तर से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को अनारम्भ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण तत्काल आरम्भ करायें जाने के निर्देश दिये तथा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल पूर्ण कर विभाग को हस्तगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने तैनाती स्थल पर निवास करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, डीपीआरओ घनश्याम सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed