सीता-हरण मंचन के साथ राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में दीपावली उत्सव मनाया गया
राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में दीपावली उत्सव मनाया गया
टेन न्यूज़ !! २९ अक्तूबर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को धनतेरस एवं दीपावली पर्व को मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया, उन्होंने सभी बच्चों को तेज़ आवाज़ वाले पटाखों से बचने की सलाह दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए रोशनी वाली आतिशबाज़ी की व्यवस्था की गई थी, जिसका बच्चों ने ख़ूब आनंद उठाया। रंग बिरंगे एवं पारंपरिक परिधानों में बच्चे विद्यालय पहुँचे और आकर्षक रंगोली भी सजाई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीता हरण एवं राम-रावण युद्ध रहा, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना किया। विवान, अक्षिता, अथर्व, शिवाय, हार्दिक, बिलाल, असद, दिशान, ईशान आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दिया।
संचालन हरप्रीत कौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरी, को-ऑर्डिनेटर स्मृति सिंह चंदेल, एनिमा सिन्हा, पूजा मंगलानी, आख्या शुक्ला, दिव्यांशी अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।